taaza magazine

Elvish Yadav को मिला Manohar Lal Khattar का आशीर्वाद? हरियाणा के पूर्व सीएम ने दिया जबाब

Elvish Yadav को मिला Manohar Lal Khattar का आशीर्वाद? हरियाणा के पूर्व सीएम ने दिया जबाब 

इन दिनों एलवीश यादव मुश्किल में है सांप और सांपो के जहर के सप्लाई के मामले में एलवीश पर NDPS  एक्ट के तहत गंभीर धारा लगाई गई है इस बिच मनोहर लाल खट्टर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो यूटूबर के बारे में बात करते नजर आए

बेहद कम उम्र में एलवीश यादव यूट्यूब की दुनिया के जाना- माना चहेरा बन चुके है बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 जीतकर उन्होंने इतिहास रच दिया था पर इन दिनों उनके सितारे गर्दिश में चल रहे है लाखो करोड़ो लोगो की इंस्पिरेशन एलवीश यादव पर साप और सांपो के जहर को सप्लाई करने का आरोप लगा है मामले में उन्हे 14 दिन के न्यायिक हिरासत में भेजा  गया है इस बिच सोसल मिडिया पर हरियाणा के पूर्ब सीएम मनोहर लाल खट्टर के एक वीडियो शेयर किया  जा रहा है जिसमें वो एलवीश यादव को लेकर बात करते दिख रहे है जानते है की यूटूबर को लेकर हरियाणा के एक्स सीएम की क्या राय हैं

एलवीश पर बोले हरियाणा के पूर्ब सीएम

बिग बॉस ओटीटी 2 जितने के बाद एलवीश यादव को हरियाणा के एक्स सीएम मनोहर लाल खट्टर संग स्टेज शेयर करते देखा गया इसके बाद से ही कहा जाने लगा की एलवीश को हरियाणा सीएम का सपोर्ट है अब लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में उनसे पूछा गया- एलवीश आगे बढ़ेगा , देश आगे बढ़ेगा पर एलवीश पर तो खुद ही इल्जाम लग रहे लोग कह रहे है के मनोहर लाल तो खुद ही आशीर्वाद दे रहे थे ?

Exit mobile version