Hero Xpulse 200 4V ने मचाई धूम इस बाइक के फीचर देखो और खरीदो, जाने डिटेल
Hero Xpulse 200 4V : बाजार की एक और बेहतरीन एडवेंचर बाइक जिसका नाम हीरो एक्स प्लस 200 4V है. यह एडवेंचर बाइक भारतीय बाजार में दो वेरिएंट और साथ बेहतरीन कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध है. इस एडवेंचर बाइक में 199 सीसी का Bs6 इंजन दिया जाता है. और यह एक बाइक भारतीय बाजारों मेंबिहार सी बाइकों को बहुत कड़ी टक्कर देती है. सी आगे इस बाइक की और सभी जानकारी दी गई है.
Hero Xpulse 200 4V ने मचाई धूम इस बाइक के फीचर देखो और खरीदो, जाने डिटेल
Hero Xpulse 200 4V On road price
हीरो की इस बाइक के कीमत की बात करें तोयह बाइक भारतीय बाजार में दो वेरिएंट के साथ उपलब्ध है इसके पहले वेरिएंट की कीमत 1,71,920 लाख रुपया हैं. और इस बाइक के दूसरे वेरिएंट की कीमत 1,80,087 लाख रुपया हैं. और उसके साथ ही इस बाइक का कुल वजन 159 किलो का हैं.
Hero Xpulse 200 4V Feature list
अगर इस बाइक के फीचर की बात करें तो इसमें बीएफ से फीचर दिए जाते हैं जैसे डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, नेवीगेशन सिस्टम, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, टेकोमीटर, समय देखने के लिए क्लॉक, इसके अन्य फीचर में एलईडी हेडलाइट, एलइडी तैल लाइट, जैसे बेहद से फीचर इस बाइक में दिए जाते है
Hero Xpulse 200 4V ने मचाई धूम इस बाइक के फीचर देखो और खरीदो
Feature |
Details |
Instrument
Console |
Digital |
Bluetooth
Connectivity |
Yes |
Navigation | Yes |
USB Charging Port | Yes |
Speedometer | Digital |
Tachometer | Digital |
Tripmeter | Digital |
Odometer | Digital |
Additional
Features |
New Switchgear,
3 Modes ABS |
Seat Type | Single |
Body Graphics | Yes |
Clock | Yes |
Passenger Footrest | Yes |
Highlight
Hero Xpulse 200 4V Engine specification
अगर इस बाइक के इंजन की बात करें तो इसमें 199 सीसी का आयल कूल्ड 4 स्टॉक 4 वाल्व इंजन इसमें दिए जाता हैं. और यह इंजन की मैक्स पावर 19.17 PS के साथ 8500 rpm की मैक्स पावर को यह इंजन जनरेट करके देता है. और उसके साथ ही इस बाइक में 13 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी दी जाती है. जो की 51 किलोमीटर तक का माइलेज निकाल करके देता है.
Hero Xpulse 200 4V Suspension and brake
इस बाइक के सस्पेंशन और ब्रेक के कार्य को करने के लिए इसमें आगेकी ओर टेलिस्कोप टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन दिए जाता हैं और पीछे की तरफ रेक्टेंगुलर स्विंगआर्म सस्पेंशन इसमें दिया जाता हैं. और बेहतरीन ब्रेकिंग के लिए दोनों पहियों पर सिंगल चैनल एब्स के साथ डिस्क ब्रेक की सुविधा दी जाती है.
Leave a Reply