Ara News: बिहार पुलिस की जांच में हुए 42 राजस्थानी घोड़े, 14 फेल; यहाँ पढ़े डिटेल
अश्वारोही विशेष ससस्त्र पुलिस बल की तागत पहले से और अधिक बढ़ेगी। राजस्थान से करीब 56 घोड़े यहाँ लाये गए है तीन चरणों में करीब 133 घोड़ो के खरीदारी होनी पहले चरण में करीब 56 घोड़े ख़रीदे जाने का प्रस्ताव था। घोड़ो की खरीदारी और खाली पड़े पदों को भरनेko लेकर मुख्यालय अस्तर से पूर्ब में ही अनुमति मिल गयी थी
ताज़ा मैगज़ीन , आरा। प्रदेश के अश्वारोही विशेष शास्त्र पुलिस बल की तागत पहले से और बढ़ जायगी। राजस्थान से करीब 56 घोड़े यहाँ लाये गए है हालाँकि, सोमवार को दोबारा मेडिकल जांच में 42 घोड़े ही फिट पाए गए इसके लिए फिटनेस सह चयन कमेटी में शामिल सदस्य आईजी राजेश त्रिपाठी के नेतृत्व में सोमवार के सुबह अश्वारोही विशेष पुलिस केंद्रे आरा पहुंचे और डॉक्टरों की टीम के साथ लाये गए घोड़ो की दुबारा जांच की गए फोटो से मिलान किया गया सुबह से साम तक जांच प्रिक्रया चली इस दौरान एमएमपी कमेंडेन्ट सत्यनारायण कुमार और बीएमपी – वन के कमांडेंट ह्रदय कांत मौजूद थे टीम के अनुसार, फिट घोड़ो की ही खरीदारी होगी
तीन चरणों में होगी खरीदारी
तीन चरणों में करीब 133 घोड़ो की खरीदारी होनी पहले चरण में करीब 56 घोड़ो की ख़रीदे जमे का प्रस्ताव था। घोड़ो की खरीदारी और खली पड़े पदों को भरने को लेकर मुख्यालय अस्तर से पूर्वme ही अनुमति मिल गई थी। मालूम हो के साल 2011 और 2018 में राजस्थान एव पंजाब की घोड़ो की खरीदारी हुई थी । अश्वारोही सैन्य बल ईकाई में 202 से अधिक घोड़ो के पद स्वीकृत है। लकिन, वर्तमान में 64 घोड़े ही है किन नस्लों के घोड़े ख़रीदे जायँगे, इसे लेकर चयन एव करइ कमिटी गठित की गई है।
चयन के लिए राजस्थान है थी टीम
चयन कमिटी के सदस्य घोड़े को देखने एव चयन को लेकर पिछले महीने राजस्थान के जयपुर भी गए थे। करीब 56 घोड़े को पसंद कर चयनित किया गया
आज आएगी क्र कमिटी की टीम
सोमवार की सुबह अलग- अलग तीन वाहन से सभी घोड़े को आरा लाया गया इसके बाद फिटनेस कमिटी ने डॉक्टरों की टीम के साथ लाये गए घोड़े के दोबरा मेडिकल जांच सुरु की कम्पोस में दौराकर भी देखा गया जिसमे करीब 42 घोड़े को फिट पाए जाने की सूचना है।
Leave a Reply